गोपालगंज में शराब बंदी के बाद बड़ी कार्रवाई, तीन के घर पर लगा इश्तेहार, कुर्की की प्रक्रिया शुरू
बिहार में शराबबंदी के बाद गोपालगंज जिला प्रशासन ने पहली बार शराब के बड़े तस्करों के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी है. जिला उत्पाद विभाग और बैकुंठपुर पुलिस ने बहरामपुर गाँव के तीन शराब के बड़े फरार तस्करों के घर पर इश्तेहार चिपकाया. यह कारवाई धारा 110 के तहत बहरामपुर गाँव के रामायण राय, अच्छेलाल राय और छोटेलाल राय के घर पर की गयी.
उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन कुमार ने बताया की ये तीनो गोपालगंज के बड़े कुख्यात शराब तस्कर है. जो कई माह से फरार है. इस इश्तेहार के चस्पा करने के बाद से इन्हें निर्धारित समय सीमा के अन्दर कोर्ट में सरेंडर कर देना है. अगर ये कोर्ट में सरेंडर नहीं करते है तो इनके घर पर कुर्की जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
दरअसल इन तीनो शराब तस्करों के घर और ठिकानो पर छापामारी कर पुलिस और उत्पाद विभाग ने हजारो लीटर स्प्रिट और विदेशी शराब जब्त किया था. जब्ती के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत इनके खिलाफ बैकुंठपुर थाना में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. अभी हाल के दिनों में बैकुंठपुर के बहरामपुर आंगनबाड़ी केंद्र से 76 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया था. जब्त शराब भी इन्ही शराब तस्करों के द्वारा रखी गयी थी. इसी मामले को लेकर अबतक शराब धंधे से जुड़े तीन तस्करों के खिलाफ अबतक पुलिस और उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई हुई है.