गोपालगंज के मीरगंज में तस्करी के लिए ले जा रहे मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, एक मवेशी की मौत
गोपालगंज के मीरगंज शहर के नरईनीया मोड़ के पास पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के क्रम में तस्करी के लिए ले जा रहे मवेशियों से भरा एक ट्रक को जप्त कर लिया गया। वैसे मौका पाकर तस्कर भागने में सफल रहा है।
बताया जा रहा है कि मीरगंज शहर से गुजर रहे एक ट्रक से मवेशियों की आवाज सुनकर कुछ लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा नरईनीया मोड़ के पास से मवेशियों से भरी बरामद किया गया। जिसमें क्रूरता से ट्रक में पशुओं को लदे देखकर पुलिस द्वारा ट्रक को जप्त कर लिया गया। वैसे भीड़ का फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जप्त किए गए ट्रक से 16 जिंदा मवेशी और एक मृत मवेशी बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद 16 जिंदा मवेशियों को जिम्मेनामा बनाकर पशुपालकों को सौंप दिया गया। मामले में पुलिस ने ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है।