गोपालगंज

गोपालगंज में साढ़े तीन हजार एचपी गैस कनेक्शन का हुआ स्थानांतरण, उपभोक्ताओं में बढ़ा आक्रोश

गोपालगंज: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत संचालित हथुआ अनुमण्डल के मीरगंज नगर पंचायत में अवस्थित सुधा एचपी गैस एजेंसी के साढ़े तीन हजार उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन हथुआ के सावन एचपी गैस में स्थानांतरित किए जाने को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। बिना जानकारी के पिछले माह सुधा एचपी गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन स्थानांतरित कर दिए जाने से उपभोक्ता प्रतिदिन गैस के लिए सुधा एचपी गैस एजेंसी का चक्कर लगा रहे है। जिनको गैस एजेंसी द्वारा गैस देने से मनाही किये जाने को लेकर एजेंसी पर हंगामा खड़ा किया जा रहा है। एचपीसीएल के इस निर्णय के बाद उपभोक्ता एचपीसीएल के पोटल पर इसकी शिकायत कर रहे है फिर भी इनको गैस नहीं दी जा रही है।

गैस एजेंसी पर पहुंचे उपभोक्ताओं ने बताया कि बिना सूचना के एचपीसीएल ने हमारे गैस कनेक्शन को हथुआ के सावन गैस एजेंसी के यहां स्थानांतरित कर दिया। जिससे अबतक गैस नहीं मिल सका। घरेलू गैस नहीं मिलने से लकड़ी पर खाना बनाना पड़ रहा है। पहले हमलोगों को सुधा एचपी गैस एजेंसी से सुगमता से गैस उपलब्ध हो जाया करता था। लेकिन पिछले माह स्थानांतरण किए जाने से अबतक गैस नहीं मिल सका है। इसके साथ ही करीब सैकड़ो ग्राहकों ने एजेंसी में पहुंचकर व्यवस्थापक को आवेदन देकर स्थानांतरण पर रोक लगाने का पत्र दिया है।

वहीं इस संबंध में सुधा एचपी गैस एजेंसी के व्यवस्थापक संजय उपाध्याय ने बताया कि एचपीसीएल के सैल्स मैनेजर के निर्देश पर हमारे करीब 38 हजार घरेलू गैस कनेक्शन से 33 सौ कनेक्शन को बिना सूचना के मछागर सावन गैस एजेंसी में स्थानांतरित कर दिया गया। इसकी जानकारी होते ही हमलोगों ने सम्बंधित उपभोक्ताओं को सूचना देते हुए नोटिश बोर्ड पर सूची लगा दिया। तब से लेकर अबतक सैकड़ो ग्राहकों ने लिखित आवेदन देकर सुधा एचपी गैस एजेंसी से ही गैस लेने की सहमति दिया है। इसकी जानकारी अधिकारियों को दी जा रही है। आदेश मिलने के बाद ही सुधा एजेंसी गैस मुहैया करवाएगी। इस संबंध में एरिया सैल्स मैनेजर के मोबाइल पर बात नहीं हो सकी। इसको लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश का माहौल बना है। वैसे इस व्यवस्था में उपभोक्ताओं को गैस मिलने में परेशानी हो रही है।

इधर सावन गैस एजेंसी के व्यवस्थापक से जानकारी लेने पर कहा कि गैस मुहैया होने पर गैस उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जा रही है। यह विदित हो कि होम डिलीवरी के मामले में सुधा एचपी गैस एजेंसी अव्वल रही है। इसके प्रति लोगों का विश्वाश बना हुआ है। अब देखना यह है कि क्या सम्बंधित विभाग अपना निर्णय वापस लेता है या अपने निर्णय पर अडिग रहता है। वैसे इससे ग्राहक काफी परेशान नजर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!