गोपालगंज पहुंची केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, महागटबंधन पर जमकर किया प्रहार
गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की रैलियां जोर पकड़कर चुकी हैं। इस बीच, मंगलवार को बीजेपी नेत्री और केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी गोपालगंज पहुंची और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में शहर के भी एम फील्ड में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान स्मृति ईरानी आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केंद्र सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले योजनाओं को गिनाया। साथ ही विपक्ष पर निशाना भी साधते हुए कहा कि पंद्रह साल पहले एजेंसी की शीशा तोड़ कर गाड़ियाँ लूट ली जाती थी और कहा जाता था कि परिवार में शादी है। जब विपक्ष में रहते एक विधायक पर हमला करवा दिया जाता है तो ज़रा सोचिए आम जनता का क्या हाल होता होगा। महागठबंधन की सरकार आई तो फिर पंद्रह साल पहले वाला जंगल राज हो जाएगा। वही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कोरोना काल के समय से दिसम्बर तक दिए जाने वाले मुफ्त अनाज और महिलाओं को दिए जाने वाले उज्वला योजना की तारीफ भी किया। उन्होंने कहा कि बेटियों को अपेक्षा रहता है कि हर घर में बच्चों के लिए व्यंजन बनता है लेकिन माँ वर्षो से रसोई में धुंए से खांसते रहती है। लेकिन किसी ने उस माँ के दर्द को नही सुना। मूझे गर्व है कि मैं भाजपा की महिला कार्यकर्ता होने के नाते गौरव की अनुभूति करती हूं। देश की बागडोर संभालते ही नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने महिलाओं को उज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर दिया।