गोपालगंज में कोन्हवां मोड़ के समीप पुलिस ने लग्जरी कार से 766 बोतल शराब किया बरामद, धंधेबाज हुआ फ़रार
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवां मोड़ के समीप एनएच-28 पर पुलिस ने एक लग्जरी कार का पीछा कर उससे 766 बोतल शराब बरामद किया। वहीं मौके का फायदा उठाते हुए धंधेबाज मौके पर से फ़रार होने में कामयाब हो गया।
बताया जाता है कि अनुसूचित जाति थानाध्यक्ष संजय राम अपने टीम के साथ कुचायकोट से वापस गोपालगंज की तरफ आ रहे रहे। इसी क्रम में कोन्हवां मोड़ के समीप उन्होंने संदिग्ध अवस्था में एक टोयटा कोरोला गाड़ी देखी। शक के आधार पर उन्होंने उस कार का पीछा किया। पुलिस ने जब कार चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया तब कार का चालक कार को और तेजी से लेकर भागने लगा। इसी क्रम में चालक ने एनएच-28 पर कार को रोककर भाग निकला। पुलिस ने भाग रहे चालक का पीछा भी किया। लेकिन तबतक चालक पुलिस को चकमा दे कर भाग निकलने में सफल हो गया। जांच के दौरान कार से पुलिस ने 766 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस संबंध में थाने में नए उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Hello boos
आवाज टाईम इज बेस्ट ।
मेरा फेवरेट होगया है।
Hello boos
आवाज टाईम इज बेस्ट ।