गोपालगंज में तेज रफ़्तार स्कार्पियो ने एनएच के किनारे खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, एक बच्ची की मौत
गोपालगंज में सडक दुर्घटना में 16 वर्षीय छात्रा की बच्ची की जहा मौत हो गयी. वही इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के 05 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना मोहम्मदपुर के डुमरिया पुल के समीप की है. सभी लोग वाराणसी के चौकाघाट के रहने वाले है.
बताया जाता है कि वाराणसी के चौकाघाट के रहने वाले राजेंद्र उपाध्याय अपने परिवार के सदस्यों के साथ नेपाल में छुट्टियाँ मनाने जा रहे थे. परिवार के सभी सदस्य स्कार्पियो से गोपालगंज के रास्ते नेपाल जा रहे थे. यहाँ गोपालगंज से शहर से जैसे ही उनकी गाड़ी आगे बढ़ी. वैसे ही एनएच 28 पर मोहम्मदपुर के डुमरिया पुल के समीप तेज रफ़्तार स्कार्पियो ने एनएच 28 के किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. यह भिडंत इस कदर भीषण था की स्कार्पियो में सवार 16 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक ही परिवार के सभी सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगो और पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहा से उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. मृतका का नाम नतीजा उपाध्याय है. वह वाराणसी के चौका घाट इलाके में रहने वाले राजेन्द्र उपाध्याय की बेटी थी.
मृतका के भाई अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि वे सभी स्कार्पियो में सवार होकर नेपाल जा रहे थे. वे गाड़ी में सो गए थे. इसी दौरान तेज आवाज हुई तो देखा की उनकी गाडी का एक्सीडेंट हो गया है. इस दुर्घटना में उनके परिवार के 05 सदस्य घायल हो गए है. घायलों में ड्राईवर भी शामिल है. इस भीषण हादसे में उनकी बहन की मौत हो गयी है.
सदर अस्पताल में घायलों का हालचाल लेने पहुचे सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया की वाराणसी से एक ही परिवार के 07 सदस्य नेपाल जा रहे थे. इसी दौरान मोहम्मदपुर के डुमरिया के समीप एनएच 28 पर उनका स्कार्पियो खड़ी ट्रक से टकरा गया. जिसमे एक की मौत हो गयी है. और अन्य 05 लोग घायल हो गए है. घायलों में गौरव उपाध्याय, नन्दलाल , जसोदा , अभिषेक अपाध्याय , स्क्वोर्पियो चालक वसीर आलम शामिल है. सभी घायलों की हालत गंभीर है. उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. सभी लोग वाराणसी के चौकाघाट के रहने वाले है.
.
.
.
.