गोपालगंज में धनतेरस के दिन घर के जवान बेटे ने की ख़ुदकुशी, पर्व की खुशियाँ मातम में बदल गई
गोपालगंज में 21 वर्षीय युवक ने गले में फांसी का फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है. वही धनतेरस के मौके पर घर की खुशियाँ मातम में पसर गयी है. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. घटना कुचायकोट के जलालपुर पश्चिम टोला की है. ख़ुदकुशी की वजह परिजन मानसिक रूप से बीमारी बता रहे है. मृतक युवक का नाम रामलखन बैठा है. वह कुचायकोट के जलालपुर पश्चिम टोला निवासी दीनानाथ बैठा का पुत्र था.
बताया जाता है की रामलखन बैठा रोज की तरह कल भी रात को खाना खाया और घर वालो के साथ बात करने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया. आज शुक्रवार को सुबह देर तक जब उसका पता नहीं चला तब घरवाले उसके कमरे की तलाशी ली. वहा कमरे में छत से लटक रहे पंखे में उसका शव गमछे से लटका हुआ था. और उसकी मौत हो चुकी थी. फांसी के फंदे पर लटके शव को देखकर घरवालो में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगो ने इसकी सुचना कुचायकोट पुलिस को दी. कुचायकोट पुलिस ने मौके पर पहुचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस की मौजूदगी में शव को पंखे से नीचे उतारा गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.
मृतक के चाचा रंगलाल बैठा ने बताया की उनका भतीजा मानसिक रूप से विक्षिप्त था. वह कल रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था. आज सुबह उसका शव पंखे से लटका हुआ था. घरवाले इस ख़ुदकुशी मान रहे है.
कुचायकोट पुलिस के मुताबिक पहली नजर में मामला ख़ुदकुशी का ही लगता है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. मौत की क्या वजह है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
लेकिन धनतेरस और दिवाली के मौके पर घर में जश्न का माहौल था, जो अब मातम में पसर गया है और घर में कोहराम मच गया है.
.
.
.
.