गोपालगंज: अंधविश्वास के कारण ओझा का गला काटकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोपालगंज: अंधविश्वास के कारण बरौली के रूपनछाप गांव में 36 दिन पहले एक वृद्ध की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। जिसके मुख्य आरोपी को पुलिस ने मांझा के कोइनी गांव के समीप एनएच 27 से गिरफ्तार कर लिया। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। अबतक इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि तीन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। पकड़ा गया मुख्य आरोपी बरौली थाना क्षेत्र का रूपन छाप गांव निवासी वीरेंद्र यादव बताया जाता है। वही हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार अबतक बरामद नहीं हुआ हैं।
पुलिस की पूछताछ में वीरेंद्र ने बताया की उसे हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है। उसने पुलिस को बताया की मेरी बेटी निशु की तबीयत कई दिनों से खराब चल रहीं थी। जिसे लेकर गांव के ही ओझा जितेंद्र कुशवाहा से इलाज करवाया जा रहा था। इलाज के दौरान उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसे गंभीर हालत में उसे गोरखपुर भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई। इलाज के नाम पर उसके अच्छे पैसे भी खर्च हो गए थे। जिससे वह काफी नाराज था।
बता दे की 19 अगस्त को बरौली थाना क्षेत्र के रूपनछाप गांव निवासी जितेंद्र कुशवाहा को वीरेंद्र यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले जितेंद्र को अगवा किया इसके बाद धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान उसका एक हाथ भी काट लिया गया था। दूसरे दिन वृद्ध का शव बरामद हुआ था। जिसे लेकर मृतक के परिजनों ने वीरेंद्र यादव समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई थी। घटना के बाद से ही दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है।