गोपालगंज में चोरी का विरोध करने पर चोर ने महिला को चाकू मारकर किया घायल, अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज में बेख़ौफ़ चोरो ने घर में घुसकर जहा लाखो रूपये के गहने और सम्पति की चोरी कर ली. वही चोरी का विरोध करने पर चोरो ने महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना मांझागढ़ थानाक्षेत्र के धरमपरसा गाँव की है. चाकूबाजी में घायल की हालत गंभीर है. जिसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. 40 वर्षीय पीड़ित महिला का नाम लैला खातून है. वह मांझागढ़ के धरमंपरसा गाँव के रहने वाले मोईनुद्दीन हवारी की पत्नी है.
पीड़ित लैला खातून ने बताया की बीती रात गाँव के ही चार पांच की संख्या में चोर में घुस आये और घर में रखे हजारो रूपये नगदी, लाखो रूपये के गहने और कीमती सामान चुरा रहे थे. इसी दौरान उसकी नींद खुल गयी. चोरी की वारदात का विरोध करने पर चोरो ने उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए. बाद में पीड़ित परिजनों ने महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. हलाकि अभी तक सिर्फ महिला का फर्द बयान दर्ज कर लिया है. लेकिन चोरो की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है. पीडिता ने इस मामले में गांव के ही चार लोगो को नामजद किया है.