गोपालगंज में श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने थावे मंदिर के समीप 5 गांवो को किया विकसित
पुरे देश में आज नवरात्र की धूम है. सभी दुर्गा मंदिरों में श्रधालुओ की भारी भीड़ उमड़ रही है. गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर में भी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो. साथ ही पूजा करने आये किसी भी श्रद्धालु को खुले में शौच न जाना पड़े. इसके लिए जिला प्रशासन ने थावे मंदिर और उसके आसपास 05 गांवो को विकसित किया है. इन गांवो को 05 नदियो का नाम दिया गया है. जहा एक साथ एक सौ शौचालय का निर्माण किया जा रहा है.
थावे जंगल और उसके आसपास शौचालय निर्माण का कार्य तेज कर दिया गया है. इसके अलावा थावे मंदिर के सटे थावे जंगल में विशाल मैदान को श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया जा रहा है. जहा साफ सफाई से लोग पूजा प्रसाद का निर्माण कर सकते है.
सदर एसडीएम शैलेश कुमार दास ने बताया की डीएम की आदेश पर थावे जंगल और आसपास नारायणी नदी, दाहा नदी, गंगा, सिकहरना और गंडक के नाम पर स्वच्छता ग्राम विकसित किया गया है. जहा प्रत्येक ग्राम में 20 – 20 शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा प्रसाद निर्माण के लिए स्थल का चयन कर उसे भी विकसित किया जा रहा है. यहाँ पिने के पानी के साथ साथ स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जायेगा.