गोपालगंज में भी बैंक एसोसिएशन के बंद का व्यापक असर, बैंको के अलावा सभी एटीएम भी रहे बंद
गोपालगंज में भी बैंक एसोसिएशन के बंद का व्यापक असर देखने मिल रहा है. यहाँ सरकारी, गैरसरकारी सभी बैंक बंद के समर्थन में हड़ताल पर है. बैंको के अलावा सभी एटीएम को भी बंद कर दिया गया है. जबकि कुछ एटीएम खुले हुए भी है. लेकिन उसमे नगदी नहीं है. जिसकी वजह से लोगो को भारी फजीहत का सामना करना पद रहा है.
दरअसल बैंक एसोसिएशन वेतन वृद्धि सहित कई मांगो को लेकर आज शुक्रवार और कल शनिवार को बैंक बंद रखने का आह्वान किया है. जिसके बाद से आज और कल बैंक कर्मी हड़ताल पर चले गए है. परसों रविवार होने की वजह से अब बैंक अगले सोमवार को खुलेगा. तीन दिनों तक बैंको के हड़ताल से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. लोग बैंको में पहुच रहे है. लेकिन वहा ताला लटका हुआ है. जबकि जिन्हें पैसे निकासी की जरुरत है. वे एटीएम सेंटर से बैरंग वापस लौट रहे है.
गोपालगंज में बैंक कर्मिओ ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पूरे शहर में जुलुस निकाला. बैंक के हड़ताल पर चले जाने की वजह से आमजनजीवन पूरी तरह प्रभावित है.
गोपालगंज एसबीआई के कर्मी और बैंक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुशिल कुमार ने बताया की उनकी मांगे अभी तक पेंडिंग है. वेतन वृद्धि को लेकर अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तो वे मार्च में दोबारा हड़ताल पर जायेंगे और उसके बाद भी सरकार उनकी मांगे नहीं पूरी करेगी तो वे अप्रैल महीने से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इस हड़ताल की वजह से एसबीआई, पीएनबी सहित जिले के सभी बैंक बंद रहे.