गोपालगंज में मैट्रिक परीक्षा के दौरान एक छात्रा अचानक हुई बेहोश, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
गोपालगंज में मैट्रिक परीक्षा के दौरान एक छात्रा अचानक बेहोश हो गई। जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। मामला जिले के डीएवी स्कूल की है। बेहोश छात्रा को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल नवगछिया भिजवाया गया। इलाज के उपरांत छात्रा को परिजनों को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि दिघवा धाती निवासी छोटेलाल प्रसाद की पुत्री रूपा कुमारी जो रेवती उच्च विद्यालय की छात्रा थी और डीएवी स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा दे रही थी। परीक्षा के दौरान ही अचानक बेहोश हो गई। आनन फानन में कर्मचारियों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर अभिभावक भी पहुंच चुके हैं और उसकी देख-रेख में जुट गए हैं।
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अंकुर कुमार ने बताया की स्कूल प्रशाशन से सुचना मिली की स्कूल में एक छात्रा बेहोश हो गयी है। सुचना मिलते ही डॉक्टर अपनी टीम के साथ स्कूल पहुँच कर छात्रा की जांच की और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर के अनुसार छात्रा की स्थिति अभी ठीक है लेकिन उसे आराम की ज़रुरत है।