गोपालगंज में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबा बीटेक का छात्र, परिजनों में मचा कोहराम
गोपालगंज में आज देर शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से बीटेक के छात्र की मौत हो गयी. यह हादसा भोरे थाने के डिघवां गांव के पास हुआ. मृतक छात्र की पहचान डिघवां गांव निवासी सुग्रीव मिश्रा का 22 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार मिश्रा के रूप में की गयी.
परिजनों ने बताया कि छात्र मुंबई में रहकर तैयारी करता था. हादसे के बाद अंचल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह की ओर से परिजनों को चार लाख रुपये का चेक मुआवजा के तौर पर देने का आश्वासन दिया गया है. वहीं मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.