गोपालगंज के विशंभरपुर में अवैध हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी जब्त
गोपालगंज में पुलिस ने हथियार के साथ तीन युवकों को जहां गिरफ्तार कर लिया, वहीं इन युवकों के पास से चोरी की अपाची बाइक व देशी कट्टा बरामद हुआ. पुलिस की यह कार्रवाई विशंभरपुर थाने के सिसवां मोड़ के पास हुई.
गिरफ्तार युवकों की पहचान कुचायकोट थाने के जलालपुर निवासी राहुल कुमार, करमैनी गाजी निवासी विवेक सिंह तथा थावे थाने के एकडेरवां निवासी उज्जवल सिंह के रूप में की गयी है. तीनों युवक किस उदेश्य से आये थे, इसका खुलासा नहीं हो सका है.
लूटपाट या किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उदेश्या से इन युवकों के पहुंचने की बात बतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस युवकों से गहन पूछताछ कर रही है.