गोपालगंज के बैकुण्ठपुर प्रखंड में एक भी प्रशिक्षण केंद्र नहीं होने से परेशान है प्रशिक्षु शिक्षक
गोपालगंज जीला के बैकुण्ठपुर प्रखंड सहित जिले में एन आई ओ एस द्वारा डी एल एड प्रशिक्षण में स्टडी सेंटर दूर होने व राज्य स्तर पर प्रतिनियूक्त कोडिनेटर द्वारा किसी भी प्रकार से सहयोग नहीं करने के कारण प्रशिक्षु शिक्षकों को घोर कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है।
मालूम हो कि बैकुण्ठपुर प्रखंड सहित जिले के सभी प्रखंडों में अप्रशिक्षित सरकारी व गैर सरकारी विघालयो में पदस्थापित शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से देश स्तर पर एन आई ओ एस द्वारा डी एल एड का कोर्स कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए प्रखंड स्तर पर 15 दिनों का प्रशिक्षण देना है किन्तु बैकुण्ठपुर प्रखंड में एक भी सेन्टर नहीं बनाया गया है। वही 50 से 100 किलोमीटर दूर स्टडी सेंटर बनाया गया है। जहां आने जाने का कोई भी सुविधा नहीं है। महिलाओ में अर्चना कुमारी, अनामिका कुमारी, अमृता कुमारी, अल्का कुमारी, महालक्ष्मी कुमारी, प्रिति कुमारी, बिन्दु देवी, प्रमिला देवी सहित दर्जनों महिलाओं सहित सैकड़ों प्रशिक्षु शिक्षकों ने बताया कि सरकार व संस्थान द्वारा जान बुझ कर हमलोगों को परेशान किया जा रहा है। प्रखंड स्तर से राज्य स्तर तक इसकी शिकायत की गयी है वावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है।
सनद रहे कि 3 फरवरी से प्रत्येक शनिवार व रविवार को लगातार प्रशिक्षण प्रशिक्षण दिया जाना है दूर सेंटरों पर स्कूल करके शनिवार को कैसे प्रशिक्षु शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लेंगे।