गोपालगंज के कुचायकोट में कार से टक्कर में बाइक के उड़े परखच्चे, बाइक चालक युवक की मौत
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बरहीमा मठिया के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर हुई सड़क दुर्घटना में सासामुसा के बेरुवा गांव के एक युवक की मौत रविवार को हो गई। मृतक का नाम प्रमोद कुमार साह है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त करते हुए शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रमोद कुमार साह अपने बहन के घर बरहीमा आया था। अपने बहन से मुलाकात कर वापस अपने घर सासामुसा जा रहा था। इसी दौरान गोपालगंज की तरफ से आ रही एक कार और बाइक की सीधी टक्कर बरहीमा मठिया के पास हो गई। टक्कर इतना तेज़ था की बाइक के परखच्चे उड़ गए। जिससे बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बाइक चालक की मौत के बाद कार चालक कार घटना स्थल पर ही छोड़ फरार हो गया। थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने सड़क दुर्घटना में शामिल कार को जप्त कर लिया और मामले की छानबीन कर रही है।