गोपालगंज: दिल्ली से मधुबनी जा रही बस और पिकअप की आमने-सामने टक्कर, कोई हताहत नहीं
गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के समीप एनएच-27 पर दिल्ली से मधुबनी जा रही बस और पिकअप आपस में आमने-सामने टकरा गयी। इस टक्कर मे बस व पिकअप क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालकों को हल्की चोट आई।
बताया जाता हैं कि गुरुवार को दिल्ली से मधुबनी जा रही दिल्ली बस मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के समीप एनएच 27 पर पहुची थी। इसी बीच कोइनी से समान लादकर भोजपुरवा जा रहा पिकअप सवारी गाड़ी बस के सामने आ गया। पिकअप को बचाने के दौरान बस ने पिकअप मे सामने से टक्कर मार दिया। जिससे पिकअप क्षतिग्रस्त हो गया। बस मे सवार यात्रियों की मामूली सी चोटे आयी। वहीं पिकअप के चालक व भोजपुरवा गांव निवासी अजय कुमार घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मांझा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर बस व पिकअप को जप्त कर लिया है तथा मामले की जांच में जुट गए।