गोपालगंज के मांझागढ़ थाना में तैनात जमादार इन्द्रकांत मिश्रा का पैसा लेते वीडियो हुआ वायरल
गोपालगंज के माझागढ़ थाना में तैनात जमादार का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा जमादार को एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। आरोप है कि बाइक लूट की वारदात के बाद जमादार के द्वारा पीड़ित से केस के सुपरविजन के लिए 10 हजार रुपये की डिमांड की गई थी। पीड़ित के द्वारा थोड़ा थोड़ा करके दस हजार रुपये भी दे दिए गए थे। बावजूद इसके फाइनल रिपोर्ट तैयार नहीं की गयी। जिसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति को लूटी गई बाइक का इन्सुरेंस क्लेम नहीं मिल पा रहा है।
आज गुरुवार को भी पीड़ित के द्वारा मांझागढ़ थाना में तैनात जमादार इंद्रकांत मिश्रा को एक हजार रुपये दिए गए। जिसके बाद उसके रिपोर्ट का फाइनल सुपरविजन करने का आश्वासन दिया गया। यह वीडियो पीड़ित के द्वारा बनाने का दावा किया गया है।
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम और जानकारी को गोपनीय रखने की अपील की है। पीड़ित के मुताबिक करीब 7 से 8 महीने पहले गोपालगंज में अरार मोड़ के समीप बाइक लूट हो गई थी। जिसकी एफआईआर मांझागढ़ थाना में दर्ज कराया गया था। इस मामले में केस के आईओ के द्वारा सुपरविजन और फाइनल रिपोर्ट के नाम पर 10 हजार रुपये का डिमांड किया गया था। थोड़ा थोड़ा करके 10 हजार रूपया भी दिया गया था। बावजूद इसके उसकी फाइनल रिपोर्ट नहीं भेजी गई। जिसकी वजह से वह इन्सुरेंस क्लेम नहीं ले पा रहा है। इस मामले में एसपी आनंद कुमार ने जांच की बात कही है। एसपी के मुताबिक जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो के सत्यता की जांच कराई जाएगी। और जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कारवाई की जाएगी।