गोपालगंज: आग की चपेट में आई 10 झोपड़ियां, नगदी समेत लाखो की संपत्ति जलकर हो गयी खाक
गोपालगंज में 10 झोपड़ियां जहा आग की चपेट में आ गई। वही इस अगलगी में घर में रखे करीब एक लाख रुपये नगदी और लाखों रुपए के सामान, गहने, खाने के अनाज , मवेशी और बाइक, साईकल सबकुछ जलकर खाक हो गए है। घटना सदर प्रखंड के रामपुर टेंग्राही पंचायत के सेमराही गांव की है। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था।
जानकारी के मुताबिक घर के सभी सदस्य घर में सोए हुए थे। इसी दौरान अचानक झोपड़ी में किसी तरह आग लग गई। आग की लपटें इस कदर तेज थी कि देखते ही देखते 10 झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई। और इन झोपड़ियों में रखे खाने के सामान, लाखों रुपये नकदी, गहने, कपड़े, कई मवेशी, बाइक , साईकल सब कुछ खाक हो गए हैं।अग्निपीड़ितों पीड़ितों के मुताबिक उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। और न ही उनके पास रहने के लिए कोई छत है। जहां वे रह सके।