गोपालगंज: “समझो समझाओ देश बचाओ” यात्रा के तहत गोपालगंज पहुंचे रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
गोपालगंज: देश के लोगो के बिच भ्रम फैलाकर और झूठ बोलकर एनडीए के लोग गद्दी पर बने रहना चाहते है. सब लोगो को मालुम हो चूका है कि एनआरसी से कितना नुकशान लोगो का है. ये बाते रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने गोपालगंज में कही.
समझो समझाओ देश बचाओ यात्रा के तहत गोपालगंज पहुंचे रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शहर पोस्ट ऑफिस चौक और मीरगंज के स्टेशन रोड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यकर्म के दौरान उन्होंने डॉ भीम राव अम्बेडकर और राष्ट पिता महात्मा गांघी के फोटो पर माल्यार्पण किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि असम में जो एनआरसी लागू हुआ है. जो लोग बिहार के असम में है और उनके पास कागज नही है वे लोग कितना परेशान है. ये कोई हिन्दू, मुस्लिम का मामला नही है. जो गरीब आदमी है चाहे वो किसी धर्म का हो, किसी जात का हो. जो आज तक विद्यालय नहीं गए हो और उसके पास काजग नही है और नही दिखा पाए उनकी नागरिकता समाप्त हो जाएगी. यह जो साजिश है उसे रोकना है.