गोपालगंज

गोपालगंज में इंटर का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित एसएमडी कॉलेज में इंटर का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज़ छात्रों ने भटवा मोड़ पर एनएच-28 को जाम कर दिया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे जिसकी वजह से वहा जाम लग गया और आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. जाम की सुचना मिलते ही कुचायकोट पुलिस अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने की कोशिश की. लेकिन छात्र मानने को तैयार नही थे. हंगामा को लेकर अफरातफरी मचा रहा और आक्रोशित छात्र अपने मांग पर अड़े रहे.

एसएमडी कॉलेज के नाराज छात्रों ने बताया कि जलालपुर स्तिथ एसएमडी कॉलेज के प्रशासन द्वारा कॉलेज में सीट से अधिक नामकरण कर लिया गया है. जिसके कारण काफी छात्र-छात्रा परीक्षा से वंचित रह जाएंगे और एडमिड कार्ड नही मिलने से छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि जब हम लोग अपनी समस्या को लेकर कॉलेज प्रशासन के पास गए तो कालेज प्रसासन द्वारा बोला गया कि इन छात्रों का लिस्ट बनाओ और इन छात्रों पर कॉलेज में घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज करा कर इनको फसाया जाएगा.

कुचायकोट पुलिस व स्कूल प्रबंधन के काफी समझाने बुझाने के बाद छात्र शांत हुए. हालांकि यह समस्या एसएमडी कॉलेज का नया नहीं है. एसएमडी कॉलेज के इस रवैया के कारण हर साल छात्रों को सड़क पर उतरना पड़ता है. और एनएच-28 जाम करना पड़ता है. इसकी खामियाजा आम जनता और स्थानीय प्रशासन को भुगतना पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!