गोपालगंज: पुलिस ने लूट की योजना बनाते 3 अपराधियों को पिस्टल एवं चाकू के साथ किया गिरफ्तार
गोपालगंज में कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहा हाई स्कूल के पूरब मठ के बगीचे में स्थित झोपड़ी में लूट की योजना बनाते अपराधियों को थाना प्रभारी सुमन कुमार मिश्र के नेतृत्व में रविवार की देर रात गिरफ्तार किया गया। जबकि तीन अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी सुमन कुमार मिश्र संध्या गश्ती के दौरान पंचदेवरी पिकेट पर थे। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली थी थाना क्षेत्र के जमुनहा हाई स्कूल के पूरब बगीचे में स्थित झोपड़ी में कुछ अपराधी बैठकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जगह की घेराबंदी शुरू की तो इस बात की भनक अपराधियों को लग गई। जो अंधेरे का लाभ उठाकर भागने लगे। इसी क्रम में पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर थाना क्षेत्र के छितौना निवासी मिंटू चौहान एवं छबीला चौहान को पकड़ा गया। जिनकी तलाशी लेने पर एक लोडेड पिस्तौल एवं चाकू बरामद किया गया। साथ ही चोरी की एक पल्सर एवं पैशन प्रो बाइक भी बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में मिंटू चौहान ने बताया कि हमलोग किसी बड़ी लूट की योजना बना रहे थे। साथ ही भागने वाले लोगों का नाम छितौना निवासी पिंटू चौहान, महेशपुर निवासी चकेरी राम उर्फ बिलल राम एवं यादवपुर थाना के बिशुनपुर निवासी गुड्डू यादव बताया। उसने चोरी और लूट की कई मामले में संलिप्तता स्वीकार की। उसके निशानदेही पर भंगही सोहागपुर निवासी सुजीत कुमार यादव के घर छापेमारी कर एक चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया साथ ही सुजीत कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बरामद हथियार एवं चोरी की तीनों बाइक के साथ ही पकड़े गए मिंटू चौहान, छबीला चौहान एवं सुजीत कुमार यादव को गिरफ्तार कर थाने लाई। साथ ही गिरफ्तार तीनों अपराधी एवं फरार तीन अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी।