गोपलगंज जिलाधिकारी अरशद अज़ीज़ ने कटेया में मानव श्रृंखला को लेकर किया जागरूकता कार्यक्रम
गोपलगंज के कटेया प्रखंड के नगर स्थित कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में बृहस्पतिवार के दिन मानव श्रृंखला को सफल बनाने एवं जनता को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी अरशद अजीज के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के प्रति 19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि भविष्य को देखते हुए जल स्रोत को बचाना बेहद जरूरी हो गया है। क्षेत्र में जो जल स्त्रोत पहले से मौजूद थे और समाप्त होने की कगार पर है। जिसको बचाना बेहद जरूरी है। इसके लिए हमलोगों के साथ ही जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा। जिसको लेकर आगामी 19 जनवरी को पूरा बिहार मानव श्रृंखला के माध्यम से एक सूत्र में बंधकर कर जल जीवन हरियाली को संरक्षित करने, दहेज उन्मूलन, नशा मुक्ति एवं बाल विवाह को लेकर जनता को जागरूक किया जाएगा।
वही बैठक में स्वागत गान लोक गायक ओम प्रकाश माली एवं गायत्री भारती के द्वारा गाया गया। जिसको सुनकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। मंच का संचालन विश्वरंजन स्वरूप पाठक के द्वारा किया गया ।
मौके पर उप विकास आयुक्त आर सज्जन, एडीएम गोपालगंज, डीपीओ धनंजय पासवान, जिला परिषद उपाध्यक्ष अमित कुमार राय, जिला पार्षद नीरज कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि आनंद मिश्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे ,अंचलाधिकारी अफजाल हुसैन, थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर द्विवेदी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कटेया, केआरपी महेश त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष शैलेश चौबे, सभी संकुल समन्वयक, सभी सेक्टर प्रभारी, सभी प्रधानाध्यापक, विकास मित्र, जनप्रतिनिधि एवं आम जनता मौजूद रहे।