गोपालगंज के फुलवरिया में दूसरे वर्ग में पढ़ने वाले 9 वर्षिय बच्चे कि डेंगू से मौत, सदमें में परिजन
गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड स्थित माड़ीपुर गांव में दूसरे वर्ग में पढ़ने वाले बच्चे की डेंगू से मौत हो गई है। उसके मौत से परिजन सदमें में हैं। मृतक माड़ीपुर गांव के अनिल चौधुर का 9 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार है। बच्चा 9 दिन पूर्व डेंगू की चपेट में आया था। जहां इलाज में सुधार ना देख परिजन उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए। 5 दिन से इलाज के पश्चात भी रोशन कुमार की हालत में सुधार न देख परिजन हताश व घबराकर उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु बनारस में इलाज हेतु ले जा रहे थे। जहां इलाज के दौरान बच्चे कि मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे माड़ीपुर गांव लाए। जहां बच्चे का शव गांव में पहुंचते ही परिजनों व गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। लोग इस दर्दनाक घटना से भाव विह्वल हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में मच्छर मारक दवा का छिड़काव नहीं किए जाने से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया। अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध लोग कई तरह की बातें कर रहे थे। लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व छिड़काव के लिए मशीन गांव में आया हुआ था। लेकिन छिड़काव नहीं कराया गया।
वही इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन कुमार ने बताया कि छिड़काव के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जा चुका है। दूसरे बच्चे की डेंगू से भी मौत की जानकारी विभाग के वरिय पदाधिकारियों को दी जा चुकी है।