गोपालगंज में शराब की खेप लेकर भाग रहे तस्करों की कार डिवाइडर से टकराई, दो तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज में कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट पर शराब की खेप लेकर भाग रहे तस्करों की कार डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने कार पर सवार दो तस्करों को दबोच लिया। दबोचे गए तस्करों में उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के साहपुर गांव के चरन व हरेन्द्र शामिल हैं। दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बताया गया है कि यूपी-बिहार की सीमा पर उत्पाद विभाग की टीम बैरेकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान यूपी की ओर से एक कार आते दिखाई दी। कार को रोकने का प्रयास जब उत्पाद विभाग की टीम किया तो वे भागने लगे। भागने के दौरान तस्करों की कार डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद पीछे से एक ट्रक ने कार में धक्का मार दिया। इससे कार पर सवार तस्कर कार में फंस गए। फिर उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों को दबोच लिया। उत्पाद विभाग की टीम ने जब कार की तलाशी ली तो उसमे रखी गई 1032 बोतल विदेशी शराब मिली।