गोपालगंज के धरीक्षण-बलवा रोड पर टैम्पू हुई दुर्घग्रग्त, चालक की हुई मौत
गोपालगंज जिला के भोरे थाना क्षेत्र के धरीक्षण-बलवा रोड पर लीलगाय को बचाने के क्रम में टैम्पू चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे टैम्पू दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में चालक को भोरे रेफरल अस्पताल में ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है की सिवान ज़िला के मुफसिल थाना के ज़ियाय गांव के स्व० राधाकृष्ण के 30 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार बैठा अपने ससुराल गया था। वहा से अपने परिवार को अपने घर लाने गया था। वहा जाने के बाद उसके ससुराल वालों ने रंजन कुमार बैठा के पत्नी और बच्चों को नही आने दिया। वापस घर लौटने के क्रम में भोरे थाना के धरीक्षण-बेलवा रोड में नीलगाय को बचाने के दौरान रंजन कुमार बैठा ने अपना संतुलन खो दिया। संतुलन खोने से टेम्पू पलट गया। टेम्पू पलटने से रंजन कुमार बैठा का मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि टेम्पू पलटने से रंजन कुमार बैठा गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसको टेम्पू से बाहर निकालने बाद भोरे थाना ने भोरे रेफरल अस्पताल में ले जा रहा था। जैसे ही भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचा की उसकी मौत हो गई। मौत होने के बाद भोरे थाना ने शव को कब्ज़े में लेकर सदर अस्पताल में भेज दिया।