गोपालगंज: नेता प्रतिपक्ष से युवती ने लगाई गुहार, मेरी रक्षा कीजिए, जबरन कराना चाहते है मेरा धर्म परिवर्तन
गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के बसडिला में हुई हत्या के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पीड़ित परिवार से मिल रहे थे। इसी दौरान उचका गांव प्रखंड की रहने वाली एक युवती आवेदन लेकर उनके पास पहुंच गई और कहा कि कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग उसका अपहरण कर उसके साथ गलत काम किए और उसको धर्म परिवर्तन करके शादी करने के लिए दबाव बना रहे हैं। इसकी शिकायत युवती के द्वारा पुलिस से भी की गई है। परंतु पुलिस भी इस मामले में मौन है और उल्टा युवती को पुलिस के द्वारा धमकी दी जा रही है। इस मामले को लेकर पीड़ित युवती स्वयं विजय सिन्हा के पास पहुंच गई।
जिसके बाद उन्होंने मीडिया को बुलाया और कहा कि यह देखिए इस सरकार में कैसा कैसा कुकृत्य हो रहा है जिसके बाद युवती ने अपना आवेदन दिखाया और पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया। विजय सिन्हा ने इस युवती को अपने पास बिठाया और कहा कि बहन तुम घबराओ नहीं तुम्हारे साथ अन्याय नहीं होगा हम लोग तुम्हारी लड़ाई लड़ेंगे और इसके लिए गोपालगंज में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। अगर तुम्हारे साथ इंसाफ नहीं होता है तो हम बैठेंगे नहीं। यह मामला उचकागांव प्रखंड के छोटका साखे पंचायत का बताया जा रहा है विजय सिन्हा ने आवेदन ले लिया और युवती को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया।