गोपालगंज में ईद के दिन हुई जनता सिनेमा हॉल हत्याकांड में पुलिस ने की दो गिरफ्तारी
ईद के दिन शहर के जनता सिनेमा हॉल में हुई बाबु हुसैन के हत्या के गुथी को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. इस हत्याकांड में परिजनों ने अपने गाँव के ही 8 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. परिजनों का कहना है की पूर्व से चल रहे ज़मीनी विवाद की वजह से साजिश के तहत उनके बेटे को फिल्म देखने के बहाने से ला कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. नगर थाना इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर 2 आरोपी जावेद और मुलाजिम को गिरफ्तार कर लिया है. वही बाकी के 6 आरोपी फ़रार चल रहे है. जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की विशेष टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है और बहूत जल्द सभी फ़रार आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे. गिरफ्तार इन दोनों युवकों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. बहूत जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
आप को बता दे की ईद के दिन गोपालगंज शहर स्थित जनता सिनेमा हॉल में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के ज़फर टोला निवासी नाजिम साह का 20 वर्षीय पुत्र बाबु हसन अपने मित्रो के साथ फिल्म देखने आया था. फिल्म देखने के क्रम में किसी बात को लेकर सिनेमा हॉल में मौजूद लडको से विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की लडको ने चाकु निकल कर एक दुसरे पर हमला कर दिया जिससे बाबु हसन गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल अवस्था में बाबु हसन को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.