गोपालगंज में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 चोरी के मोटरसाइकिल समेत 3 चोर गिरफ्तार
गोपालगंज जिले में हो रही वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए गोपालगंज एसपी रविरंजन कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. कुचायकोट थाना की इस विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. वाहन चोर गिरोह का सरगना मंटू सिंह समेत तीन चोरो को गिरफ्तार किया गया है. उसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी.
कुचायकोट थाना की विशेष टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव में छापेमारी करते हुए वाहन चोर गिरोह के सरगना मंटू सिंह पिता सोहन सिंह को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया और इसके निशानदेही पर छापेमारी कर करने हुए थाना क्षेत्र के बरगदवा गाँव से इब्राहिम आलम पिता अब्बास मियां तथा थाना क्षेत्र के हरदो मठिया गाँव से अंशु कुमार पिता स्वर्गीय सुभाष सिंह को चोरी के मोटर साइकिल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.