गोपालगंज में चलती कार में अचानक लगी आग, गाड़ी में सवार सभी यात्री सुरक्षित
गोपालगंज में चलती कार में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गयी. हलाकि कार में आग लगते ही कार में सवार सभी यात्री सकुशल गेट खोलकर बाहर निकल गए. जिससे कोई इस हादसे में हताहत नहीं हुआ. घटना मीरगंज के सीवान पथ स्थित मटिहानी नैन गाँव के समीप एनएच 85 की है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात मीरगंज के स्वर्ण व्यवसायी विश्वकर्मा सोनी अपने दोस्त सुरेश कुमार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीवान जा रहे थे. इसी दौरान उनकी इन्नोवा क्रिस्टा कार जैसे ही कुछ किलोमीटर आगे बढ़ी. तभी कार में अचानक आग लग गयी.
आग की लपटे देखकर कार में सवार सभी यात्री गेट खोलकर बाहर निकल गए. लेकिन उनके बाहर निकलते ही कार धूधू कर जलने लगी.
कार में आग की लपटे इस कदर भयावह थी की उसके तेल के टंकी फटते ही तेज धमाका हुआ. स्थानीय लोगो ने इसकी सुचना मीरगंज पुलिस को दी. मीरगंज पुलिस और दमकल के मौके पर पहुचते ही कार पूरी तरह आग में जलकर खाक हो चुकी थी.
बहरहाल इस कार सवार लोगो की तत्परता से उनकी जान बच सकी है. आग कैसे लगी. अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है.