गोपालगंज डीएम ने 2 अक्टूबर तक जिले को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए अभियान किया तेज
गोपालगंज को आगामी 02 अक्टूबर तक खुले में शौचमुक्ति को लेकर जन अभियान जहा तेज कर दिया गया है. वही इसी कड़ी में गुरुवार को जिले के सभी 234 पंचायतो के अनुसूचित टोलों में सत्याग्रह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमे लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और मिशन सम्मान से जुड़े लोगो को सम्मानित किया गया.
डीएम अनिमेष कुमार पराशर सदर प्रखंड के कोंहवा पंचायत के वार्ड नम्बर 07 में पहुचे. यहाँ उन्होंने खुद हाथो में कुदाल लेकर शौचालय के निर्माण की नीव रखी. डीएम के हाथो में कुदाल देखकर गोपालगंज के भाजपा सांसद जनक राम , सदर एसडीएम सहित कई अन्य पदाधिकारियो ने भी शौचालय निर्माण को लेकर गड्ढे खोदे.
डीएम ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा की गोपालगंज में स्वच्छता को लेकर यहाँ के ग्रामीणों के द्वारा अनोखा प्रयोग किया गया है. यहाँ सत्याग्रह की रोटी के नाम से कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमे स्वच्छता अभियान से जुड़े लोगो को दो दो रोटी खिलाकर उन्हें लोगो को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
डीएम ने कहा की यह महिलाओ के सम्मान की लडाई है. जिसे हर हाल में जितना है. और पुरे जिले को खुले में शौच मुक्त करना है.
कार्यक्रम के बाद डीएम ने स्वच्छता का झंडा भी फरया जिसे ग्रामीणों ने सलामी भी दी. इस मौके पर डीएम के अलावा एमपी जनक राम सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद थे.