गोपालगंज के फुलवरिया में वृद्ध किसान की पिट पिट कर हत्या
गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानिय कल्याणी गांव के दलित बस्ती में रहने वाले वृद्ध किसान बंशी राम को पिट पिट कर उसके पडोशी ने मार डाला। ये घटना बीते सोमवार के दिन की है। खेत जोतने के क्रम में मेड उलटने को लेकर वृद्ध किसान बंशी राम को उनके ही पड़ोसी ने लाठी डंडा से पिट पिट कर मार डाला। मृतक बंशी राम के हत्या के बाद उनके हमलावर पड़ोसी घर छोड़ कर फरार है । मृतक बंशी राम का उम्र 70 वर्ष बताया जा रहा है। घटना के बारे में बता दे की मृतक बंशी राम सोमवार के दोपहर गांव के उत्तर दिशा में अपने खेत की ट्रैक्टर से जुताई करवा रहा था, इसी दौरान टैक्टर चालक की थोड़ी सी गलती से बगल के खेत की मेड़ उलट गयी। खेत की जुताई करवाने के बाद बंशी राम अपने घर लौट आया, इसी बीच उसके ही पड़ोसी नरेश राम, राजेश राम उसके घर पर पहुच कर उलझ गए और बंशी राम को लाठी डंडे से पीटने लगे। बुरी तरह घायल बंशी राम की मौके पर ही मौत हो गयी। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा श्रीपुर पुलिस को दी गयी । मौके पर पहुचे श्रीपुर ओपी थाना प्रभारी मो नौशाद आलम ने मृतक के शव को बड़ी मशक्करत के बाद अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। वही मृतक के पुरे परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक बंशी राम की बेटी श्रीकांति देवी और पतोहू बेबी देवी रोते रोते अभी भी बेहोश हो जा रही है । मंगलवार की सुबह पुलिस ने मृतक बंशी राम के बड़े बेटे जीतेन्द्र राम की पत्नी बेबी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आवेदन मे नरेश राम, राजेश राम , सहित दो आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज किया है। वही श्रीपुर ओपी थाना प्रभारी मो नौशाद आलम ने टीम गठित कर हत्यारों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे है।