गोपालगंज

गोपालगंज में प्रथम ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप सम्पन

गोपालगंज जिले के गोपालगंज क्लब में रविवार को प्रथम ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के कई प्रखंडों के विभिन्न स्कूलों के बच्चों नव भाग लिया। जिसमे ब्रजेश बैच फोर क्लासेज थावे, बिहार विकाश विद्यालय कुचायकोट, बिहार ब्राइट कैरियर स्कूल बरौली, आर एम पब्लिक स्कूल बिसम्भरपुर , सेन्ट डेविड स्कुल थावे सहित अन्य स्कुलो के करीब सैकड़ो बच्चो ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखायी। प्रतियोगिता में बालिकाओ ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में बालक निशांत कुमार व बालिका सृस्टि कुमारी और जूनियर वर्ग में बालक भवानी सिंह को बेस्ट खिलाड़ी का पुरुस्कार मिला। मिहिर कुमार, राजू कुमार, भवानी सिंह, राहुल कुमार, ऋतिक तिवारी, प्रणव कुमार, सदाव राजा, राजू कुमार, प्रेम शंकर, अंकित कुमार, अफरोज आलम, नूरबेबी खातुन, सृस्टि , अहमद राजा, दिलीप कुमार, धीरज कुमार, सरफराज आलम, विशाल, अभिषेक, दीपक कुमार, निशांत कुमार, रूकैया ज़ुबैरा, आफिया आलम, गरिमा, इसबा अमन, आर्यन, इमरान अंसारी, विशाल सिंह, रजिया खातून, हैप्पी तिवारी, लक्ष्मी पाठक, उन्नति अदि को गोल्ड मेडल तथा आकांछा, सोनाली, फिरोज, दिनेश सनी, सुप्रिया, ससिकान्त राय, अरुण चन्दन, शिवम, सचिन, प्रदीप, पूजा, अहसास, उज्जवल, मनु, आदित्या, सशी, गोलू, समीर, कैफ, अंकुर, सुमित को सिल्वर मेडल व आदित्या, अस्फराज, प्रांजल , धीरज गिरी, आदित्या, राहुल, हरिस, मिशाल , अमित, सुमैया, नीरज, आर्यन, अभिषेक, विशाल, दिया, भब्या आदि को ब्रोज मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, जागो मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, गोपालगंज ताइक्वांडो एसोसिएसन के सचिव कमाल कुमार पटेल, सह सचिव ज़ुबैर अहमद, अध्यक्ष प्रेसंगार यादव, सह अध्यक्ष फैज अहमद, कोषा अध्यक्ष विध्यसागर पटेल इत्यादि ने खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!