गोपालगंज के देवापुर में फिर हुई सडक दुर्घटना में होमगार्ड जवान की मौत, लोगों ने हाइवे किया जाम
गोपालगंज के बरौली थाने के देवापुर गांव के समीप एनएच 28 पर सोमवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक होमगार्ड के जवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक इसी गांव का हरि उपाध्याय है। दुर्घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर दिया। जिससे सड़क पर कई घंटे तक आवागमन ठप रहा।
घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतक गांव के मिडिल स्कूल के सामने साइकिल से एनएच 28 पार कर रहा था। इस दौरान गोपालगंज के तरफ से आ रही एक तेज गति वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के सैकड़ों लोग एनएच पर पहुंच कर जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में लगी है। सड़क जाम हो जाने से कई किलोमीटर में वाहनों की कतार लग गई। सड़क जाम कर रहे लोग प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि यहां पर अक्सर सड़क दुर्घटना हो रही है। लेकिन ,एनएचआई सुरक्षा को लेकर अंडरपास नहीं बना रहा है। इधर,घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
ज्ञात हो कि तीन दिन पहले भी इसी गांव के समीप सारण बांध से ड्यूटी देकर लौट रहा होमगार्ड जवान व नवादा गांव निवासी कमल राम की भी मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी।