गोपालगंज शहर के लोकनाथ स्वीट हाउस से छापेमारी कर दो बाल श्रमिक हुए मुक्त
गोपालगंज जिले में श्रम संसाधन द्वारा गठित धावा दल के सदस्यों द्वारा शहर के मौनिया चौक स्थित लोकनाथ स्वीट हाउस में कार्यरत दो बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया. दोनों बाल श्रमिकों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया.
मामले के बारे में पता चला है की मौनिया चौक के समीप स्थित लोकनाथ स्वीट हाउस में महीनों से बाल श्रमिकों द्वारा कार्य करवाया जा रहा था. जिला श्रम अधीक्षक मनोज कुमार दुबे के नेतृत्व में प धावा दल द्वारा उक्त दुकान में छापेमारी कर दो बाल श्रमिको को मुक्त कराया गया. मुक्त कराये गये दोनों बाल श्रमिकों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया.
श्रम अधीक्षक मनोज कुमार दुबे ने सभी नियोजकों को बाल श्रम अधिनियम का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि धावा दल द्वारा एक माह में कई बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया है. यह अभियान जारी रहेगा. बाल श्रम कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.