गोपालगंज में बांध निर्माण के दौरान एक मजदूर की हुई मौत
गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना के मशान थाना के पास बांध निर्माण के दौरान जादोपुर थाना के पतहरा गाँव निवासी स्व चन्दन मुखिया का पुत्र 65 वर्षीय लक्ष्मी मुखिया का पैर फिसलने से मौत हो गयी। घटना का पता चलते ही मौके पर मौजूद संवेदक का मुंशी वहां से फरार हो गया। मौके पर मौजूद मजदूरो ने उसे तुरंत उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आये ।
घटना के बारे में पूछने पर पता चला है की मशान थाना के पास बाढ़ की आशंका को देखते हुए बाँध को मजबूती देने के लिए बोरी में बालू भरने का काम किया जा रहा था । इसी काम में एक मजदूर जैसे ही बोरी को उठाकर बाँध के नजदीक पहुंचा वैसे ही उसका पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा । जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
वहां मौजूद मजदूरो ने उसे बचाने की कोशिश की पर वह नाकाफी रहा। मजदूरो ने बताया की वह पिछले 25 दिनों से इस काम में लगा था । घटना को देखते ही वहां मौजूद मुंशी फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगो ने इसकी सुचना जादोपुर थाना को दी और लाश को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। खबर लिखे जाने तक ठेकेदार का पता नहीं चल पाया है।