गोपालगंज के सासामुसा में सेक्स रैकेट का खुलासा, 3 लड़कियां समेत 6 लोग गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा स्थित विनायक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर तीन लड़की समेत छः लोगो को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद होटल में हड़कंम्प मच गया। पुलिस ने सभी गिरफ्तार किए गए लोगो को थाने ले आई जिसके बाद सभी से पूछतांछ की जा रही है।
कुचायकोट थाना प्रभारी ने बताया की काफ़ी दिनों से यहाँ से शिकायत आ रही थी जिसके आधार पर बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे विनायक होटल में छापेमारी की गई। जहां से पुलिस ने 2 युवक और 3 युवतियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवतियां उत्तर प्रदेश के तरेय सुजान की बताई जा रही है। दो गिरफ्तार युवक की पहचान मंजीत कुमार एवं ग्रिस्देव पाण्डेय के तौर पर हुई है। इसके अलावा देह व्यापार कराने के मामले में पुलिस ने होटल मालिक धनञ्जय सिंह को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से कुछ आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं। सभी आरोपियों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये सारा कुछ पुलिस की सांठ-गांठ में ही चल रहा था। उन्होंने कई बार शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का कहना था की जिस विनायक होटल पर आज पुलिस ने छापेमारी की है दरअसल इसका पूर्व में नाम राजभोग होटल हुआ करता था जिसे पुलिस ने पहले इसी मामले में सील कर दिया था. फ़िर उन्ही लोगों ने नाम बदल कर होटल का संचालन शुरू किया और अपना पुराना धंधा शुरू कर दिया. होटल में छापेमारी के दौरान आसपास के लोगों और राहगीरों की खासी भीड़ होटल के सामने इकट्ठा हो गई।