गोपालगंज के मांझा प्रखंड के सडको की स्थिति है जर्जर, 5 वर्षो से नहीं है कोई सुध लेने वाला
मांझा प्रखंड के लंगतुहाता से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क का हाल वैसा ही है जैसा कि बिना नमक के सब्जी। गौरतलब हो कि यह सड़क आज से लगभग 5 वर्ष पूर्व से ही टूट फूट कर जर्जर हो गया है जिससे आज आम ग्रामीणों को आने जाने मे काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। इस सड़क से छोटी-बड़ी वाहन जाने की बात तो दूर है, पैदल जाने आने वाले ग्रामीणों को को भी कठिनाइया होती है। हद तो तब हो जाती है जब इस सड़क से होकर छठ व्रती जब नंगे पैर पूजा करने जाते हैं तो आने जाने मे व्रतियों को बहुत कस्ट होता है।
ग्रामीणों की माने तो इस सड़क को बनवाने हेतु मुखिया, विधायक तथा कई बार प्रशाशनिक अधिकारियो से गुहार लगाया गया है। लेकिन ना ही सरकार का और ना ही किसी प्रशाशनिक अधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित होता है। वही इसी प्रखंड के अल्लापुर से शाहपुर जाने वाली सड़क का भी इस्थिति बहुत खराब है। यह रास्ता मांझा से बड़हरिया को जोड़ता है जिससे होकर सीवान जाने मे यात्रियों को समय का बचत होता है तथा काफी सुविधा मिलती है। यह सड़क भी पिछले 7 वर्षो से टूटा पड़ा है। भले ही सरकार बिभिन्न योजनाओ के तहत विकसित बिहार बनाने का सपना देख रही है लेकिन यह स्थिति रही तो यह सपना अधूरा ही रह जाएगा।