गोपालगंज जिला के उच्चकागांव थाना प्रभारी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
गोपालगंज जिला के उच्चकागांव थानाध्यक्ष एस एन सिन्हा के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जहां ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि शनिवार के शाम विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर थाने को सौंप दिया था. जहां थानाध्यक्ष के द्वारा न्याय न करते हुए रातोंरात आरोपी को रिश्वत लेकर छोड़ दिया गया. जिसको लेकर उचकागांव एवं आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने उचकागांव थाना क्षेत्र के मोहन मोड़ पर आक्रोशित होकर थानाध्यक्ष को बदलने और अपराध को नियंत्रित होने को लेकर विरोध किया. जिसमें भारी मात्रा में ग्रामीण प्रदर्शन में शामिल हुए.