गोपालगंज में अलग-अलग जगह छापेमारी करते हुए 648 बोतल अंग्रेजी एवं 75 बोतल देशी शराब हुआ जब्त
बिहार में जब से शराबबंदी की गई है तब से लगातार शराब और शराब के कारोबारियों को पुलिस द्वारा पकड़ा जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद ऐसा लगता है कि शराब तस्करों के दिल से प्रशासन का डर ही खत्म हो गया है. गोपालगंज में शराब कारोबारियों के मनसूबे पर पुलिस लगातार पानी फेरने में कामयाबी हासिल करते दिख रही है. कल जहाँ कुचायकोट पुलिस ने दो ट्रकों को जब्त करते हुए 368 कार्टून अंग्रेजी शराब की जब्त की वही आज नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली जब नगर थाना इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने 8 किलोमीटर पीछा करते हुए शराब ले जा रही गाडी को जब्त किया.
बताया जाता है की गोपालगंज नगर थाना इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा को मिली गुप्त सुचना के आधार पर बसडीला नेशनल हाईवे 28 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान उत्तर प्रदेश से आ रही एक मारुती वैन तेज़ रफ़्तार से वहाँ से गुजरी. पुलिस द्वारा रुकने का इशारा देने के बावजूद चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और वहाँ से भागा कर ले जाने लगा. इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने तुरंत उस गाडी का पीछा करना शुरू किया. करीबन 8 किलोमीटर पीछा करने के बाद इन्दारवा रफ़ी टोला के बाँसवाड़ा में मारुती वैन चालक गाडी छोड़ मौके पर से फ़रार हो गया. मौके पर पहुच पुलिस ने गाडी को जब्त करते हुए जब गाडी की तलाशी ली तो गाडी से काफ़ी मात्र से अंग्रेजी शराब की बोतले बरामद हुई.
इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने बताया की मारुती वैन को शराब समेत जब्त कर ली गयी है और पता की जा रही है की शराब कहाँ से आ रही थी और कहाँ जा रही थी. साथ ही साथ ये भी पता करने की कोशिश की जा रही है की गाडी किसकी है.
75 बोतल देशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीपुर ओपी प्रभारी लक्ष्मी नारायण महतों ने पुलिस बल के साथ शनिवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर मीरगंज-समउर मुख्य पथ के बालेपुर गांव स्थित बिहार विकास पब्लिक स्कूल के सामने वाहन जांच के दौरान 75 बोतल देशी शराब के साथ दो धंधेबाज़ों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से पुलिस ने एक बाईक भी जब्त किया है. गिरफ्तार दोनो धंधेबाज यूपी से शराब लाकर फुलवरिया थाना,श्रीपुर ओपी और गोपालपुर थाने के कई गांवों में होम डिलीवरी करते थे. पुलिस इन धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के लिए लम्बे समय से तलाश में थी. जो एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनो धंधेबाजों में क्षेत्र के बथुआ बाजार के मोहम्मद अलाउदीन मियां और दूसरा बालेपुर गांव के गददी टोला के मोहम्मद एहसान मियां बताये गये है. इन दोनों धंधेबाजों के ऊपर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया.