ब्राह्मण एकता मंच के तत्वाधान में पंडित चंद्रशेखर आजाद का मनाया गया जयंती
शिवहर: ब्राह्मण एकता मंच के तत्वाधान में राजेन्द्र भवन सीतामढ़ी में भारत के वीर सपूत पंडित चंद्रशेखर आजाद का जयंती मनाया गया जिसका उद्घाटन ए० डी० जी० पी० गुप्तेश्वर पाण्डेय ने किया। मंच का अध्यक्षा उमेश चन्द झा । मंच संचालन विश्वजीत पाठक ने किया मौके पर संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने पंडित चंद्रशेखर आजाद को युवाओं के प्रेरणा श्रोत बताते हुए कहा कि आज के युवा को चंद्रशेखर आजाद जैसे वीर सपूतो से सिखने की जरुरत है। वही संयोजक अभिषेक मिश्र ने कहा कि आज हमारे पूर्वज अपने जान को कुर्वान कर ये देश सौप कर गया है। इसके आन वान और शान के लिए हमें शदा तैयार रहना है।
वही मंच के सचिव रंजीत मिश्र ने कार्यक्रम में आये लोगो का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा कहाँ कि युवाओं साथ साथ सभी ब्राह्मण को एक जुट रहने की जरुरत है। मौके पर विजय पाण्डेय, महंथ प्रभु शरण दास, अखिलेश झा,सर्वधीर मिश्र सहित शिवहर और सीतामढ़ी के हजारों ब्राह्मण सामिल हुए।