गोपालगंज के कटेया में अपराधियों ने चाकू के बल पर लुट ली बाइक, युवक को किया घायल
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के मेघवा नहर पुल के पास देर शाम एक बाइक पर सवार अपराधियों ने चाकू के बल पर बाइक की लुट कर ली। अपराधियों ने बाइक सवार युवक को चाकू घोंप कर घायल भी कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सहजनवा गांव निवासी सुनील कुमार गोंड कटेया बाजार गए थे। देर शाम ये बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। सुनिल मेघवा नहर पुल के पास पहुंचे थे वहां एक बाइक सड़क पर खड़ी थी। बाइक के पास खड़े तीन लोग खडें थे उन लागों ने सुनिल को रुकने का इशारा किया तो सुनिल रुक गये। उन लोगों ने कहा कि उनकी बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है। सुनील वहां जैसे रुके कि अचानक एक व्यक्ति ने इनके दाहिने हाथ में चाकू घोंप दिया। जिससे वे बाइक से नीचे गिर गए। इसी बीच अपराधी सुनिल की बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के बाद सुनिल ने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अपराधियों कीे गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।