गोपालगंज में शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कारवाई, शराब सिंडिकेट से जुड़े 5 तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने जिले में शराब धंधा से जुड़े 5 कुख्यात शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। वही गिरफ्तार किये तस्करों में जिले का मोस्ट वांटेड शराब कारोबारी मो गुफरान अली भी शामिल है। जिसकी तलाश गोपालगंज के कई थाना पुलिस को थी। यह कारवाई स्पेशल टास्क फोर्स ने जिले के कई थाना क्षेत्रो में की है।
एसपी राशिद जमा ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की जिले का मोस्ट वांटेड शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो जिले में शराब के धंधे का सिंडिकेट चलाते थे। गिरफ्तार किये धंधेबाज हरियाणा, पंजाब, यूपी से ट्रक और दूसरी लक्जरी गाडिओं से शराब की तस्करी करते थे। फिर गोपालगंज में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों को सप्लाई करने के लिए सौप देते थे। गिरफ्तार किये धंधेबाज जिले के टॉप 5 शराब तस्कर है। जिसमे गुफरान अली, सन्नी उर्फ़ अश्विनी, विशाल कुमार, चन्दन और रितेश शामिल है। एसपी के मुताबिक हाल के दिनों में जितनी भी भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई है। सभी मामले में इसी गिरोह के मुख्य सदस्य गुफरान अली का नाम था। जिसके ऊपर जिले के कई थानाक्षेत्रो में मामले दर्ज है। एसपी ने कहा की इस सिंडिकेट में अभी कई और तस्कर जुड़े है। जिनकी तलाश की जा रही है। उनकी गिरफ़्तारी होने के बाद शराब तस्करी में कमी आने की उम्मीद है।
स्पेशल टास्क फ़ोर्स का नेतृत्व एएसपी विनय कुमार तिवारी कर रहे थे। जिसमे गोपालगंज नगर इंस्पेक्टर सहित कई थानाध्यक्ष शामिल थे।