गोपालगंज

गोपालगंज में किसान आंदोलन के समर्थन में अम्बेडकर चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु

गोपालगंज: अखिल भारतीय किसान महासभा और इंसाफ मंच के बैनर तले तीन कृषि कानूनों के खिलाफ और देशभर में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में अम्बेडकर चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत हुआ। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के पहले दिन की अध्यक्षता भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य विद्या सिंह कुशवाहा ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए विद्या सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार किसान विरोधी है जिसने 2006 में APMC मंडी कानून को खत्म करके किसानों का हकमारी किया। प्रदेश के गन्ना किसानों के हालात बहुत खराब है, गन्ना किसानों के फसल की घटतौली की जा रही है और दूसरी तरफ उनके फसलों के दाम समय से नही दिये जा रहे है और पैक्स अध्यक्ष धान की खरीद नही कर रहे है।

सभा को संबोधित करते हुए इन्कलाबी नौजवान सभा प्रदेश उपाध्यक्ष व इंसाफ मंच के जिला सचिव अजात शत्रु ने कहा कि केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार देश की खेती-किसानी को अपने दोस्त पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने के लिए यह तीन कृषि कानून लेकर आई है और जबतक मोदी सरकार इन कानूनों को वापस लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिये कानून नही बनाती तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा।

मौके पर इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष जफर जावेद, सुभाष सिंह, रेयाजुद्दीन नशेमन, रामएकबाल साह, जितेंन्द्र यादव, तौहीद रजा, ज्ञानेश्वर प्रसाद, कमरुद्दीन, राजाराम मांझी, समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!