गोपालगंज डीएम के निर्देश पर शहर में फिर हुआ मास्क जांच अभियान, 60 लोगों से वसूला गया जुर्माना
गोपालगंज: कोरोना संक्रमण के बीच लोगों के चेहरे से गायब हो गए मास्क के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने फिर से मास्क जांच अभियान शुरू किया। इसके तहत सोमवार को सदर सीओ ने शहर के थाना चौक पर मास्क जांच अभियान चलाया । इस दौरान बिना मास्क पहने शहर में घूमते मिले 60 लोगों से तीन हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का मामला कम हो जाने से अब लोग कोरोना संक्रमण के प्रति बेपरवाह हो गए हैं। लोग बिना मास्क पहने बाहर निकल रहे हैं तथा बाजारों में घूम रहे हैं। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका दिखने लगी है।। जिसे दिखते हुए जिलाधिकारी डॉ.नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर अब फिर मास्क जांच अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत सोमवार को शहर में मास्क जांच अभियान चलाकर बिना मास्क पहने मिले 60 लोगों को पकड़कर उनसे तीन हजार सात सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। जांच अभियान में नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे। जिले में 24 घंटे में तीन नए लोग मिले कोरोना संक्रमित