गोपालगंज: प्रसूता महिला मौत मामले में सीसीटीवी फुटेज से अस्पताल कर्मियों की लापरवाही की होगी जांच
गोपालगंज में सदर अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता महिला की जहा मौत हो गयी। वही इस मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और सदर अस्पताल में घंटो तोड़फोड़ की और हंगामा किया। तोड़फोड़ और हंगामा के बाद आज गुरुवार को सदर अस्पताल में कई घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। आक्रोशित परिजन ओपीडी में बैठे कुछ चिकित्सको को भी उनके चैम्बर में बंद कर दिया। जिसकी वजह से अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया।
दरअसल बैकुंठपुर के दिघवा गाँव की कुंती देवी को यहाँ चार दिनों पूर्व प्रसव के लिए भर्ती कराया गया। जिसकी आज इलाज के दौरान तडके मौत हो गयी। मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और चिकित्सको पर ड्यूटी से गायब रहने का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप था की यहाँ सिर्फ नर्स के द्वारा इलाज किया गया। जिसकी वजह से मरीज की तड़पतड़प कर मौत हो गयी। इस मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के महिला वार्ड में कई दरवाजो के शीशे कुर्सियां तोड़ दिए। जिन्हें बाद में समझाने के लिए सदर एसडीएम वर्षा सिंह मौके पर पहुची। एसडीएम वर्षा सिंह ने बताया की परिजनों को शक है की उनके मरीज की मौत इलाज में लापरवाही की वजह से हुई है। जिसको लेकर मामले की जाँच की जा रही है। सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है। सबकी ड्यूटी और लापरवाही उजागर होने पर जवाबदेही तय कर कारवाई की जाएगी।