गोपलगंज के कटेया थानाध्यक्ष के पहल से दोनों पक्षों को राजी करवाकर प्रेमी जोड़े की हुई शादी
गोपलगंज के कटेया थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी की पहल से दोनों पक्षों को राजी करवाकर नगर के वैष्णव मठ मंदिर में शुक्रवार को प्रेमी युगल जोड़े की शादी कराई गई।
बताया जा रहा है कि यूपी के देवरिया थाना क्षेत्र के बढ़पुरवा निवासी सुकेश पांडेय की रिश्तेदारी थाना क्षेत्र के नेउरी निवासी शिवनाथ पांडेय के घर है। सुकेश पांडेय का पुत्र उत्कर्ष पांडेय नेउरी निवासी शिवनाथ पांडेय के यहां आने जाने लगा। उसी क्रम मे उत्कर्ष पांडेय एवं शिवनाथ पांडे की पुत्री पूजा कुमारी के बीच प्यार हो गया। प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा और दोनों को घर से भागने तक की नौबत आ गई।इसी बीच गुरुवार के दिन उत्कर्ष पांडेय पूजा कुमारी को घर से ले जाने के लिए आया। इसकी सूचना घरवालों को मिली तो वे सन्न रह गए। इस मामले की सूचना थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी को मिली तो उन्होंने दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर शुक्रवार के दिन प्रेमी जोड़े की शादी नगर के वैष्णव मठ परिसर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कराया। वहीं महिलाओं ने शादी के सभी रस्म गीत गाकर पूरा कराया।इस शादी में हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष दीप सम्राट उर्फ दीपू शुक्ला एवं डॉ मुकेश मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।
शादी के मौके पर ध्रुव प्रसाद, आलोक पांडेय, माधव मिश्र, पंकज पटेल, विनय पाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।