गोपालगंज: कैंसर पीड़ित के मदद के लिए आगे आया गरीब सेवा मंच, पीड़ित को मिली आर्थिक मदद
गोपालगंज के मांझा प्रखंड के दानापुर निवासी कैंसर पीड़ित साहब आलम की इलाज के लिए लोगों के हाथ उठने लगें हैं। गरीब सेवा मंच की पहल पर पीड़ित युवक की इलाज के लिए सामाजिक लोगों ने आर्थिक मदद की। सदर अस्पताल की मेडिकल अफसर डॉ के मंजू ने पीड़ित की इलाज के लिए उसके पिता चांद बाबू खां को पांच हजार रुपये की मदद की। इनके अलावा एजाजुल अहमद, गुफरान, बाबर, आशिफ शेख, मसरुल फैजी, अनस सलाम आदि समाजसेवियों ने आर्थिक रूप से मदद की।
पीड़ित पिता ने बताया कि कैंसर पीड़ित साहब आलम को बोर्न कैंसर है। डॉक्टरों ने पीड़ित की इलाज में 5 लाख खर्च आने की बात बताई है। जिसमें ढाई लाख रुपये का इंतजाम सरकार की ओर से किया गया है। शेष राशि परिजन नहीं जुटा पा रहे हैं। परिजनों की आर्थिक स्तिथि को देखकर गरीब सेवा मंच के अनस सलाम ने लोगों से मदद करने की अपील की। जिसके बाद समाज के प्रबुद्ध लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया।
गरीब सेवा मंच के संस्थापक अनस सलाम ने बताया कि अबतक संस्था की ओर से 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जा चुकी है। आगे मदद के लिए संस्था के सदस्यों से अपील किया गया है।