गोपालगंज: पहले बहन का रिश्ता बनाया फिर महिला की चेन झटक कर भाग निकले चेन स्नेचर
गोपालगंज के मीरगंज में चेन स्नेचरों की दबिश बढते जा रही है। अपराधियों का मनोबल पुलिस पर भारी पड़ रहा है। अब दिन-दहाड़े शहर में लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। यहां तक कि घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी सुरक्षित निकल जा रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे तमाशा देख रही है। ताजा मामला शहर के मेन रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के सामने का है। यहां पर दिनदहाड़े महिला से एक अपराधी ने उसके गले की चेन छीन ली। घटना गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे की है। बैंक के सामने भीड़-भाड़ वाली इलाके लूटेरों ने फिल्मी तरीके जैसा घटना को अंजाम दिया और आराम से बाइक पर भाग लिए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला बैंक ऑफ इंडिया में घुसने जा रही थी कि बाइक सवार एक युवक ने महिला को दीदी कह कर बुलाया। जब सड़क पर महिला आई तो उनके गले से चेन झपट कर भाग गया। घटना के बाद हक्का – बक्का रह गई महिला चिल्ला भी नहीं सकी। पीड़ित महिला सीवान जिले की मुफ्फसील थाना क्षेत्र के बिशनपुरवा गांव की बलेसर यादव की पत्नी मंजू देवी बताई जाती है। पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर पर भाई की शादी में खरीदारी करने के लिए मीरगंज आई थी। तभी अनजान युवक के बुलाने पर वह उसके पास गई। अचानक उसने गले का चेन छीन लिया । मौके पर पहुंचे परिजन महिला को लेकर शिकायत करने थाने पहुंचे।