गोपालगंज में रसोईया के साथ अवैध संबंध को लेकर पति ने शिक्षक पर दर्ज कराया प्राथमिकी
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के बेलही खास गांव के शिक्षक आशुतोष तिवारी पर रसोईया के साथ अवैध संबंध को ले थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
रसोइया के पति बेलहीं खास गांव के जियुत यादव ने आरोप लगाया है कि उसकीं पत्नी बेलही खास मध्य विद्यालय में रसोईया का कार्य करती है। उसी क्रम में गांव के शिक्षक आशुतोष तिवारी उसके पत्नी के साथ 2 साल से अवैध संबंध बनाए हुए हैं। जिसका विरोध करने पर उसे मारने के लिए खोजते रहते थे। उसी दौरान बुधवार को वह बगल में सतीश तिवारी के राईस मील के पास बैठा हुआ था। तभी वह हाथ में लाठी लिए आए और उसे मारपीट कर घायल कर दिए। इस मामलें में जियुत यादव के बयान पर गांव के आसुतोष तिवारी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।